सदियों से बेसन का प्रयोग सौंदर्य प्रसाधन के रूप में होता आया है। मां कहती है कि बिना किसी साइड इफेक्ट के बेसन स्किन की गंदगी को साफ़ करता है। दाग-धब्बे और स्किन टैन को दूर कर बेसन ग्लोइंग स्किन बनाता है। ग्लोइंग स्किन बनाने के लिए समय-समय पर बेसन बाथ लेना चाहिए।