जालंधर के एनएचएस हॉस्पिटल ने स्कोलियोसिस (रीढ़ की हड्डी टेढ़ी होने की समस्या) के इलाज और सर्जरी की सुविधा शुरू की है, जिससे यह सुविधा अब पंजाब में पहली बार उपलब्ध हो गई है। अब मरीजों को इलाज के लिए दिल्ली या दक्षिण भारत नहीं जाना पड़ेगा।
यह सुविधा डॉ. शुभांग अग्रवाल (निदेशक, ऑर्थोपेडिक्स विभाग) और स्कोलियोसिस सर्जन डॉ. सारांश गुप्ता की देखरेख में शुरू की गई है। इस अवसर पर शनिवार, 13 सितम्बर को बच्चों के लिए मुफ्त जांच शिविर का आयोजन भी किया जा रहा है।

बच्चों के लिए मुफ्त जांच शिविर

लोगों से अपील की गई है कि यदि उनके बच्चों में गर्दन तिरछी, कंधे असमान, शरीर झुका हुआ, या पीठ में कर्व नजर आए तो वे इस शिविर का लाभ जरूर लें। डॉ. अग्रवाल ने कहा, “यदि स्कोलियोसिस की पहचान सही समय पर हो जाए, तो बच्चों का भविष्य सुधारा जा सकता है। शुरुआती मामलों में ब्रेसेस और गंभीर मामलों में सर्जरी से इलाज संभव है।”

एनएचएस का लक्ष्य है कि अब पंजाब के बच्चों को बेहतरीन इलाज उनके अपने शहर में ही मिले, बिना कहीं दूर जाए।

By tnm

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *